रेलवे में अपराध रुके शराब तस्करी बढ़ी
मुजफ्फरपुर : रेलवे में डकैती व चोरी की घटनाओं पर इन दिनों कमी आयी है, लेकिन शराब की तस्करी चरम पर है. जब से बिहार में शराबबंदी लागू हुई है, तब से कारोबारियों के लिए ट्रेन से शराब की तस्करी करना सुरक्षित हो गया है. हालांकि, रेल पुलिस ने इस बीच भारी मात्रा में शराब […]
मुजफ्फरपुर : रेलवे में डकैती व चोरी की घटनाओं पर इन दिनों कमी आयी है, लेकिन शराब की तस्करी चरम पर है. जब से बिहार में शराबबंदी लागू हुई है, तब से कारोबारियों के लिए ट्रेन से शराब की तस्करी करना सुरक्षित हो गया है. हालांकि, रेल पुलिस ने इस बीच भारी मात्रा में शराब की बरामदगी कर कारोबारियों को दबोचने में सफल रही.
रेल एसपी बीएन झा ने बुधवार को पांच सालों में घटित आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में बताया कि पहले की अपेक्षा वारदातों में काफी कमी आयी हैं. वर्ष 2016 व 17 में शराब
बरामदगी व तस्करों को गिरफ्तारी हुई है. वहीं, बड़ी संख्या में बाल मजदूरों को भी मुक्त कराया गया. काफी संख्या में रेलवे में अपराध करने वाले अपराधियों को कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत कर सजा दिलायी गयी.