स्मार्ट सिटी के लिए कंसल्टेंट का नये सिरे से होगा टेंडर

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के लिए कंसल्टेंट चयन में गड़बड़ी के बाद अब नये सिरे से चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. तीन दिनों के अंदर कंसल्टेंट चयन के लिए टेंडर निकाला जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने बुधवार को स्मार्ट सिटी पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें स्मार्ट सिटी के कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:48 AM

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के लिए कंसल्टेंट चयन में गड़बड़ी के बाद अब नये सिरे से चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. तीन दिनों के अंदर कंसल्टेंट चयन के लिए टेंडर निकाला जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने बुधवार को स्मार्ट सिटी पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें स्मार्ट सिटी के कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. पूर्व में कंसल्टेंट चयन में हुई गड़बड़ी से सबक लेते हुए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) में संशोधन करने की बात कही गयी.

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए सीइओ समेत दस पदाधिकारियों की एक कमेटी बनेगी. इसके चयन के लिए शीघ्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. 17 जनवरी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग होगी, इसके बाद एक्शन प्लान तैयार होगा.
दरअसल, स्मार्ट सिटी को लेकर गत वर्ष नवंबर महीने में प्रक्रिया शुरू हुई थी. कंसल्टेंट चयन में गड़बड़ी होने के बाद विभाग ने नये सिरे से टेंडर कराने का निर्देश दिया था. फिलहाल मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की प्रक्रिया में भागलपुर व पटना से पीछे चल रहा है. बैठक में नगर आयुक्त रंगनाथ चौधरी, आयुक्त के सचिव श्याम किशोर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.