पेंशनरों के लिए कल से रामबाग में कैंप
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने कैंप लगाने की तिथि घोषित की सीएम की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मिली थी सबसे ज्यादा शिकायत मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र के पेंशनधारियों को पेंशन मिलने में हो रही परेशानी के निदान के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को संस्कृत महाविद्यालय रामबाग में कैंप लगाने का फैसला लिया है. […]
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने कैंप लगाने की तिथि घोषित की
सीएम की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मिली थी सबसे ज्यादा शिकायत
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र के पेंशनधारियों को पेंशन मिलने में हो रही परेशानी के निदान के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को संस्कृत महाविद्यालय रामबाग में कैंप लगाने का फैसला लिया है. इसमें सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे लाभुकों को होनेवाली परेशानी को नोट कर उसे दूर किया जायेगा. कैंप का आयोजन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से किया गया है. मुख्यमंत्री की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान पेंशन को लेकर सबसे ज्यादा शिकायत मिली थी.
वार्ड वार शिविर की तिथि
वार्ड नंबर 01-05 तक 05 व 27 जनवरी को
वार्ड नंबर 06-10 तक 06 व 29 जनवरी को
वार्ड नंबर 11-15 तक 07 व 30 जनवरी को
वार्ड नंबर 16-20 तक 08 जनवरी व 01 फरवरी
वार्ड नंबर 21-25 तक 09 जनवरी व 02 फरवरी
वार्ड वार शिविर की तिथि
वार्ड नंबर 26- 30 तक 10 जनवरी व 03 फरवरी
वार्ड नंबर 31-35 तक 11 जनवरी व 05 फरवरी
वार्ड नंबर 36-40 तक 12 जनवरी व 06 फरवरी
वार्ड नंबर 41-45 तक 13 जनवरी व 07 फरवरी
वार्ड नंबर 46-49 तक 14 जनवरी व 08 फरवरी