पीएचसी में दवा नहीं, इलाज के लिए नहीं आ रहे मरीज
मुजफ्फरपुर : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी में दवा उपलब्ध नहीं होने से मरीज इलाज के लिए नहीं आ रहे है. शहरी क्षेत्र के चारों पीएचसी अघोरिया बाजार, ब्रह्मपुरा, चतुर्भुज स्थान और बालूघाट में प्रतिदिन चार से पांच मरीज ही इलाज के लिए आ रहे हैं. पीएचसी में 15 से 20 दिनों से दवाओं से […]
मुजफ्फरपुर : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी में दवा उपलब्ध नहीं होने से मरीज इलाज के लिए नहीं आ रहे है. शहरी क्षेत्र के चारों पीएचसी अघोरिया बाजार, ब्रह्मपुरा, चतुर्भुज स्थान और बालूघाट में प्रतिदिन चार से पांच मरीज ही इलाज के लिए आ रहे हैं. पीएचसी में 15 से 20 दिनों से दवाओं से दवा उपलब्ध नहीं है. आम उपयोगी दवा सेट्रेजिन टैबलेट, कफ सीरप, आंख की दवा, कान की दवा, पारासिटामोल टैबलेट व सीरप, चोट में उपयोगी मलहम, कैल्शियम व विटामिन बी कॉम्पलेक्स टैबलेट कई दिनों से उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा डायलोना और ताकत के लिए दिया जानेवाला कोई भी इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है.
ब्रह्मपुरा पीएचसी में आये युसूफ अंसारी ने बताया कि चोट की दवा और मलहम नहीं होने से पूरा दिन परेशान होना पड़ेगा. भगवानपुर पंचायत से आये वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कफ व बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है, जो काफी महंगी है. अघोरिया बाजार पीएचसी आयी पूनम मिश्रा ने बताया कि आयरन टैबलेट नहीं रहने से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी गड़बड़ी के लिए बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने बताया कि अभी कुछ दवाएं नहीं हैं. खत्म हुई दवाओं की सूची बना कर उन्हें उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है. दो से चार दिनों के अंदर जरूरी दवाएं उपलब्ध करा दी जायेंगी.
शहरी क्षेत्र के पीएचसी
में 15 दिनों से उपलब्ध नहीं है दवा
अस्पताल आनेवाले मरीजों को खरीदनी पड़ रही महंगी दवा