बिजली संकट को लेकर विरोध सभा

मुजफ्फरपुर : जिले में बिजली संकट के विरोध में नागरिक मोर्चा की ओर से बुधवार को महेश बाबू चौक पर विरोध सभा का आयोजन किया गया. मोर्चा के सदस्यों ने एस्सेल को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति करे ,नहीं तो कार्यालय बंद करे.संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने मुख्यमंत्री से मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:51 AM

मुजफ्फरपुर : जिले में बिजली संकट के विरोध में नागरिक मोर्चा की ओर से बुधवार को महेश बाबू चौक पर विरोध सभा का आयोजन किया गया. मोर्चा के सदस्यों ने एस्सेल को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति करे ,नहीं तो कार्यालय बंद करे.संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि एस्सेल कितनी देर बिजली दे रही है, इसकी जांच कराये. विरोध सभा में केके मिश्र, ओपी तुलस्यान, आशा सिन्हा, आलोक अभिषेक, अंजनी पाठक, एसके सत्येन, डॉ एचकेपी सिंह, रामवृक्ष राम चकपुरी, जयमंगल राम, मो इस्लाम, आरपी श्रीवास्तव, दीनबंधु आजाद, शिवजी सहनी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version