पहले दिन देर से खुले स्कूल

मुजफ्फरपुर: काफी देरी से स्कूल का समय मॉर्निग हुआ. अखबार से स्कूल संचालन के नये शिडय़ूल की सूचना मिलने के बाद देर सबेर स्कूलों के शिक्षक विद्यालय में पहुंच गये. हालांकि बच्चों को विद्यालय पहुंचने में काफी परेशानी हुई. सभी बच्चे अपने पूर्व के समय पर साढ़े नौ बजे तक पहुंचे. पठन-पाठन करीब दस बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 9:00 AM

मुजफ्फरपुर: काफी देरी से स्कूल का समय मॉर्निग हुआ. अखबार से स्कूल संचालन के नये शिडय़ूल की सूचना मिलने के बाद देर सबेर स्कूलों के शिक्षक विद्यालय में पहुंच गये. हालांकि बच्चों को विद्यालय पहुंचने में काफी परेशानी हुई. सभी बच्चे अपने पूर्व के समय पर साढ़े नौ बजे तक पहुंचे. पठन-पाठन करीब दस बजे शुरू हुआ. लेकिन 11.30 मिनट में बंद कर दिया गया.

बताया जाता है कि स्कूल का टाइम बदलने की सूचना मिलने के बाद सभी शिक्षक आनन-फानन में पहुंचे थे. पहले दिन होने के कारण बच्चे को दिक्कत हुई. हालांकि मंगलवार को सभी स्कूलों में मॉर्निग स्कूल करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसे सूचना पट्ट में चिपका दिया गया है. स्कूल बुधवार से समय पर चलने की उम्मीद है.

हुआ यू कि सोमवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने स्कूलों को मॉर्निग करने का निर्देश जारी कर दिया. लेकिन दिन में जिले में मॉर्निग स्कूल करने की योजना नहीं बनी थी. करीब नौ बजे रात्रि में प्रधान सचिव से दूरभाष पर बात करने के बाद स्कूल को मॉर्निग करने का निर्देश जारी हुआ. यह खबर अखबारों में प्रकाशित हुई, लेकिन गांव तक स्कूल मॉर्निग करने की सूचना काफी देर से पहुंची. इस कारण बच्चे अपने समय पर विद्यालय आये.

Next Article

Exit mobile version