अतिक्रमण से दिनभर जाम रहता है स्टेशन रोड

सड़क के दोनों ओर ऑटो का अवैध स्टैंड व अतिक्रमण मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड शहर का आईना होता है, लेकिन यह रोड सुबह से शाम तक भीषण जाम की जद में रहता है. इसका एकमात्र कारण सड़क के दोनों ओर ऑटो की अवैध पार्किंग व अतिक्रमण है. स्टेशन रोड में ऑटो स्टैंड बना है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 6:41 AM

सड़क के दोनों ओर ऑटो का अवैध स्टैंड व अतिक्रमण

मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड शहर का आईना होता है, लेकिन यह रोड सुबह से शाम तक भीषण जाम की जद में रहता है. इसका एकमात्र कारण सड़क के दोनों ओर ऑटो की अवैध पार्किंग व अतिक्रमण है. स्टेशन रोड में ऑटो स्टैंड बना है, लेकिन ऑटो चालक प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए सदर अस्पताल मोड़ से मालगोदाम चौक तक सड़क के दोनों अवैध पार्किंग कर पूरा रास्ता जाम किये रहते हैं.
इतना ही नहीं, स्टेशन जानेवाले मुहाने को भी ब्लॉक किये रखते हैं. ऐसे में निजी गाड़ी से भी स्टेशन जाने में परेशानी होती है. सड़क के दोनों ओर अवैध दुकानें सजी हुई हैं जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. पूरे स्टेशन रोड में गंदगी का अंबार लगा रहता है. साल में तीन-चार बार इन दुकानों को हटाया जाता है, लेकिन फिर से ये दुकानें सज जाती हैं.
ऐसे में अगर आपको स्टेशन जाना है, तो कम से कम एक घंटे का अतिरिक्त समय लेकर ही निकलें. सदर अस्पताल मोड़ से मालगोदाम चौक का रास्ता आप पांच मिनट में तय करेंगे या 50 मिनट में, यह निश्चित नहीं है. सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक कमोबेश यही स्थिति रहती है.

Next Article

Exit mobile version