पेंशन वितरण शिविर आज से मौजूद रहेगी मेडिकल टीम

5 जनवरी से 17 फरवरी तक सभी अंचलों में पेंशन वितरण शिविर मुजफ्फरपुर : ठंड को देखते हुए पेंशन शिविर में मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह को पत्र लिख नगर निगम कार्यालय में मेडिकल टीम प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया है. एसडीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 6:44 AM

5 जनवरी से 17 फरवरी तक सभी अंचलों में पेंशन वितरण शिविर

मुजफ्फरपुर : ठंड को देखते हुए पेंशन शिविर में मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह को पत्र लिख नगर निगम कार्यालय में मेडिकल टीम प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया है. एसडीओ ने कहा है कि पेंशन शिविर में वृद्ध महिला व पुरुष आते हैं. इसे देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिये हैं.
दरअसल पूरे जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण शुक्रवार से होना है. शिविर का आयोजन दो चरण में होगा. प्रथम चरण में 5 से 14 जनवरी के बीच व दूसरे चरण में 27 जनवरी से 17 फरवरी के बीच पंचायतों में शिविर लगेगा. इसमें आधार पंजीकरण भी होगा.
रामबाग नहीं, निगम कार्यालय में ही लगेगा पेंशन कैंप :
रामबाग संस्कृत कॉलेज में शुक्रवार यानी पांच जनवरी से पेंशन की बकाया राशि के वितरण के लिए लगने वाले कैंप अब नगर निगम कार्यालय में ही लगेगा. यह निर्णय एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने लिया है. महापौर व उप महापौर समेत दर्जनों निगम पार्षदों ने एसडीओ से जगह बदलने का आग्रह किया था.
कहा कि रामबाग में कैंप लगने से बुजुर्ग पेंशनरों को काफी परेशानी होगी. ठंड का मौसम है. इसके बाद एसडीओ पूर्वी ने जगह बदल दिया है. हालांकि, पहले से वार्ड के हिसाब से जो तिथि तय थी. वह वैसे ही रहेगी.

Next Article

Exit mobile version