राज्य में दूसरे व देश में 198 नंबर पर है अपना शहर
मुजफ्फरपुर : देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की शुरुआत हो गयी है. प्रतियोगिता के पहले दिन स्वच्छता एप को डाउनलोड कर ऑनलाइन लोगों की तरफ से दिये गये फीडबैक के आधार पर स्मार्ट सिटी में चयनित हो चुके अपने शहर मुजफ्फरपुर का स्थान राज्यभर में दूसरे नंबर पर रहा. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में 198वां […]
मुजफ्फरपुर : देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की शुरुआत हो गयी है. प्रतियोगिता के पहले दिन स्वच्छता एप को डाउनलोड कर ऑनलाइन लोगों की तरफ से दिये गये फीडबैक के आधार पर स्मार्ट सिटी में चयनित हो चुके अपने शहर मुजफ्फरपुर का स्थान राज्यभर में दूसरे नंबर पर रहा.
वहीं राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में 198वां स्थान दिख रहा है. पटना पहले स्थान पर है.
बिहार शरीफ राज्य में सातवें व देशभर में 271वें स्थान पर: पूरे देश में पटना की रैंकिंग 44 नंबर पर दिखा रहा है. भागलपुर राज्य में छठे व देशभर में 263 नंबर पर है. बिहार शरीफ को राज्य में सातवें व देशभर में 271वां स्थान दिखा रहा है. राज्य में भागलपुर से पहले मुजफ्फरपुर के बाद गया, सहरसा, व बक्सर का स्थान हैं.
कभी भी दस्तक दे सकती है केंद्रीय टीम : शहर में कभी भी सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम दस्तक दे सकती है. इसको लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ तैयारी में जुटा है. प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पहले बुधवार की देर रात तक स्वच्छता सर्वेक्षण की वेबसाइट पर निगम प्रशासन ने शहर में लोगों के लोगों को मिल रही नगरीय सुविधा व भौगोलिक स्थिति की जानकारी अपलोड कर दिया. इसी आधार पर सर्वेक्षण को पहुंचने वाली टीम लोगों से बातचीत कर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता की रैंकिंग तय करेगी. इस बार देशभर के 4041 नगर निकाय प्रतियोगिता में शामिल हैं. इसमें बिहार के 143 निकाय शामिल हैं.
स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 शुरू, तेजी से स्वच्छता एप को डाउनलोड कर रहे हैं शहरवासी
www.swachhsurvekshan2018.org पर आप भी दें ऑनलाइन फीडबैक
लोगों से हम अपील कर रहे हैं कि अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े प्रश्नों का जवाब दें. सकारात्मक जवाब पर शहर की रैंकिंग बेहतर होगी. इसका लाभ मिलेगा. साथ ही शहर को साफ-सुथरा रखने में निगम प्रशासन को मदद करें.
रवीश चंद्र वर्मा, सिटी मैनेजर, नगर निगम