आधे घंटे तक केबिन में फंसा रहा चालक
मुजफ्फरपुर : बैरिया से दरभंगा जा रही एक बस शुक्रवार की सुबह दादर पुल पर सामने से आ रहे एक ट्रक टकरा गयी. जोरदार आवाज के साथ हुई टक्कर से अफरा-तफरी मच गयी. गनीमत यह थी कि बस में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था. इससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि टक्कर के बाद बस […]
मुजफ्फरपुर : बैरिया से दरभंगा जा रही एक बस शुक्रवार की सुबह दादर पुल पर सामने से आ रहे एक ट्रक टकरा गयी. जोरदार आवाज के साथ हुई टक्कर से अफरा-तफरी मच गयी. गनीमत यह थी कि बस में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था. इससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि टक्कर के बाद बस का चालक स्टेयरिंग में फंस गया. करीब आधा घंटा के प्रयास के बाद उसे निकाला गया. इसके बाद गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. चालक की पहचान विजय कांट के रूप में की गयी.
बताया गया कि घने कोहरे के कारण बस चालक को सामने से आ रहे वाहन का पता नहीं चल पाया. घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. सूचना पर मौके पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक दादर पुल जाम रहा. दोनों वाहन को क्रेन से खींच कर थाने में लाया गया. घटना की किसी ने शिकायत नहीं की है.
दादर पुल की घटना
बैरिया से दरभंगा को ओर जा रही थी बस
घने कोहरे से हुई घटना, बस में नहीं था कोई भी यात्री
गंभीर स्थिति में बस ड्राइवर एसकेएमसीएच में भर्ती