चिकन पॉक्स फैलने की सूचना पर डॉक्टरों की टीम रवाना
मुजफ्फरपुर : पारू पीएचसी के तहत सलाहपुर हेल्थ सब सेंटर अंतर्गत नगमा गांव में चिकन पॉक्स फैलने की सूचना पर सीएस डॉ ललिता सिंह ने शनिवार को गांव में डॉक्टरों की टीम रवाना कर दिया. डॉक्टरों की टीम बीमार लोगों का इलाज कर आवश्यक दवाइयां दे रही है. शुक्रवार तक गांव के 40 लोग बीमार […]
मुजफ्फरपुर : पारू पीएचसी के तहत सलाहपुर हेल्थ सब सेंटर अंतर्गत नगमा गांव में चिकन पॉक्स फैलने की सूचना पर सीएस डॉ ललिता सिंह ने शनिवार को गांव में डॉक्टरों की टीम रवाना कर दिया. डॉक्टरों की टीम बीमार लोगों का इलाज कर आवश्यक दवाइयां दे रही है. शुक्रवार तक गांव के 40 लोग बीमार हो चुके थे. लेकिन शनिवार को बच्चे में भी फैल रहे चिकन पॉक्स की सूचना पर सीएस गंभीर हो गयी है. सीएस ने कहा कि अब तक यहां एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार की सूचना मिली है. बच्चों में यह बीमारी अधिक फैल रही है. डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है कि चिकन पॉक्स ही है या कोई अन्य बीमारी.