दिनभर पसरा रहता है कूड़ा
मुजफ्फरपुर : नगर निगम प्रशासन स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी कर रहा है. दस के बाद सर्वेक्षण का जायजा लेने केंद्रीय टीम आने वाली है. इसको लेकर शहर में दो पालियों में सफाई का निर्देश दिया जा चुका है. लेकिन शहर के मुख्य सड़कों पर सामान्य दिनों की भांति दिनभर कूड़ा पसरा रहता है.
अखाड़ाघाट कृष्णा सिनेमा के पास, सरैयागंज यूबी टावर के पास, पंकज मार्केट के आगे गोला मोड़, मिरचाई मंडी के मुहाने, मोतीझील पुल, कलमबाग रोड रिलायंस पंप के पास, जिप आवास के सामने, जूरन छपरा टी प्वाइंट, इमली-चट्टी बस स्टैंड के पास, स्टेशन रोड, इस्लामपुर रोड, बैंक रोड, जवाहरलाल रोड आदि प्रमुख रोड में जहां तक सड़क पर कूड़ा पसरा हुआ है.
हैरत की बात तो यह है कि डीएम आवास के ठीक सामने रोड किनारे बीस फीट लंबा पेशाबखाना है. इसके अलावा समाहरणालय कैंपस में स्थित अन्य सरकारी कार्यालय के दीवार पेशाबखाना बने हुए है. ऐसे हालात में शहरवासियों से स्वच्छता रैंकिंग को सहयोग की अपील की जा रही है.