मुजफ्फरपुर : एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) के सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेबल) परीक्षा की तैयारी को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उलझन है. चार से 26 मार्च तक टीयर-1 की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित है. अभ्यर्थियों के पास दो महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिये ‘प्रभात खबर’ ने रविवार को काउंसेलिंग करायी.
मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों ने टेलीफोन पर अपनी समस्या बतायी. जिसका समाधान किया बैंकर्स अड्डा के डायरेक्टर गौतम गुप्ता ने. उन्होंने बेहतर तैयारी के लिये टिप्स भी दिये.हिंदी व भोजपुरी भाषी होने के कारण अधिकतर अभ्यर्थियों की समस्या अंग्रेजी भाषा को लेकर थी. एक्सपर्ट गौतम गुप्ता ने उन्हें नियमित अभ्यास का सुझाव दिया. बताया कि किसी चीज को रटने की बजाय कॉपी पर लिखकर दिन में कई बार सरसरी निगाह से देखें. ऐसे में खुद ही वह याद हो जायेगा. कहा कि थॉट प्रॉसेस विकसित करें, तो एसएससी की परीक्षा में किसी तरह की समस्या नहीं रहेगी.
परीक्षा की तैयारी के लिये आजकल काफी मैटीरियल ऑनलाइन उपलब्ध है. प्रीवियस इयर के पेपर डाउनलोड करके उससे भी तैयारी करने की सलाह दी.