प्रदूषित शहरों में पांचवें स्थान पर है मुजफ्फरपुर
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों में पटना चौथे नंबर पर मुजफ्फरपुर : नये साल की उम्मीदों के साथ हमारे जिले का प्रदूषण लेबल भी बढ़ा है. बुनियादी सुविधाओं से जूझते हुए हमारा शहर प्रदूषण के मामले में देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है, पटना के बाद मुजफ्फरपुर […]
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों में पटना चौथे नंबर पर
मुजफ्फरपुर : नये साल की उम्मीदों के साथ हमारे जिले का प्रदूषण लेबल भी बढ़ा है. बुनियादी सुविधाओं से जूझते हुए हमारा शहर प्रदूषण के मामले में देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है, पटना के बाद मुजफ्फरपुर का ही नंबर आता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़े बताते हैं कि जिले के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं.
वायु गुणवत्ता के मानकों के मुताबिक हवा में पार्टिकुलेटेड मैटर 2.5 की मात्रा 60 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर होनी चाहिए. लेकिन जनवरी के पांच दिनों में मुजफ्फरपुर में तीन से लेकर चार गुना तक ज्यादा रहा.
दिसंबर के आखिरी दिन मुजफ्फरपुर व पटना का आंकड़ा समान रहा तो गया भी थोड़ा ही पीछे था. लेकिन जनवरी यह जिला सबसे ज्यादा प्रदूषित होने की राह में है. पहली जनवरी को यहां पीएम 2.5 का लेबल ऑल टाइम हाइ था. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और सेंटर फॉर इंवायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट के मुताबिक खराब गुणवत्ता के मामले में राज्य में पटना की हवा पहले व मुजफ्फरपुर की हवा राज्य में दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर गया शामिल हो गया है.