मौसम का सबसे सर्द दिन, पारा चार से नीचे

पहाड़ों पर बर्फवारी से हांड़ कंपानेवाली ठंड, जारी रहेगी शीतलहर, फसलों पर मंडराया संकट कनकनी से परेशानी मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर जम कर हो रही बर्फवारी से ठंड तेवर में है. बर्फीली हवा से हाड़ कंपा देनेवाली ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग दोपहर में ही अपने घरों में दुबकने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 5:33 AM

पहाड़ों पर बर्फवारी से हांड़ कंपानेवाली ठंड, जारी रहेगी शीतलहर, फसलों पर मंडराया संकट

कनकनी से परेशानी
मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर जम कर हो रही बर्फवारी से ठंड तेवर में है. बर्फीली हवा से हाड़ कंपा देनेवाली ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग दोपहर में ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं. सोमवार को इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पारा लुढ़क कर चार डिग्री के नीचे चला आया है. दिन के तापमान में दो डिग्री की वृद्धि हुई है.
हालांकि दो दिनों के बाद सूर्य के दर्शन होने से लोगों को दिन में राहत मिली, लेकिन शाम होते ही सर्द हवा से कनकनी बढ़ गयी. ठिठुरन भरी ठंड से बचने के लिए लोग दिनभर ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे. दिन व रात के पारे में लगातार हो रही गिरावट के कारण शाम होते ही गलन भरी ठंड महसूस होने लगी है.
ठंड से अधिक परेशानी गरीब तबके के परिवारों को हो रही है. वे अलाव के सहारे समय काट रहे हैं. चौक-चौराहों पर कागज व बोरा जला कर लोग ठंड से बचने का जुगत में लगे हैं. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कोल्ड वेब जारी रहने के कारण तापमान में और गिरावट का अनुमान है. शीतलहर से पशु-पक्षियों के साथ फसलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version