9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन विभाग ने जब्त किये 23 ऑटो व ट्रैक्टर

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर ऑटो व व्यावसायिक वाहनों के बेतरतीब परिचालन के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. दो दिनों में विभाग ने 38 वाहनों को जब्त किया है. मंगलवार को पक्की सराय से जेल चौक तक अभियान चला कर 23 वाहनों को जब्त कर उन्हें मिठनपुरा थाना […]

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर ऑटो व व्यावसायिक वाहनों के बेतरतीब परिचालन के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. दो दिनों में विभाग ने 38 वाहनों को जब्त किया है. मंगलवार को पक्की सराय से जेल चौक तक अभियान चला कर 23 वाहनों को जब्त कर उन्हें मिठनपुरा थाना कैंपस में लगा दिया गया.

इनमें ऑटो, ट्रैक्टर, पिकअप शामिल हैं. टीम को देख पक्की सराय चौक व जेल चौक से पहले ही लोग अपनी गाड़ी वापस मोड़ ले रहे थे. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि सोमवार को 15 ऑटो, ट्रैक्टर व ट्रक जब्त किये गये थे. अभियान में एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, इंफोर्समेंट ऑफिसर अमित कुमार, अशोक पासवान व अनिल कुमार शामिल थे.

स्कूल चालक का डीएल संदिग्ध
जांच के दौरान एक स्कूल की ऑटो व पिकअप को पकड़ा गया. इन गाड़ियों के चालक के लाइसेंस फर्जी होने की आशंका पर जब्त कर लिया गया. डीटीओ ने बताया कि लाइसेंस की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ऑटो पिकअप चालक का लाइसेंस बंगाल का था, जबकि स्कूल चालक के लाइसेंस पर अंकित नाम-पता साफ नहीं दिख रहा था. पिकअप चलानेवाला चालक नाबालिग था.
मोतीझील पुल व कल्याणी चौक पर कटा चालान
एमवीआइ ने मिठनपुरा जाने के क्रम में मोतीझील पुल पर अवैध पार्किंग किये आधा दर्जन ऑटो का चालान किया. वहीं कल्याणी में शुक्ला मार्केट के सामने खड़े आधा दर्जन बाइक का चालान काटा. कुछ लोगों ने शुक्ला मार्केट के अंदर गाड़ी घुसाने की कोशिश की, लेकिन मार्केट वालों ने लोगों को मार्केट के अंदर गाड़ी ले जाने से मना कर दिया.
ऑटो चालकों को निर्देश
गाड़ी में आगे-पीछे व साइड में लगाये बंपर हटाएं, वर्दी में चलें
अगली सीट पर यात्री नहीं बैठाएं, चौक-चौराहों पर ऑटो रोक यात्री नहीं चढ़ाएं
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएं, वाहन को ओवरलोड नहीं करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें