एलइडी बल्ब बदलने को भटक रहे उपभोक्ता

मुजफ्फरपुर : बिजली बचत को लेकर बिजली कार्यालय के पास निजी एजेंसी ने दुकान लगाया. एजेंसी ने बल्ब की गारंटी तीन साल दी है, लेकिन अब उनकी दुकान बिजली कार्यालय के पास से हट चुकी है. ऐसे में उपभोक्ता फ्यूज बल्ब बदलने को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं. मंगलवार को पंडित पकड़ी गांव के विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 3:52 AM

मुजफ्फरपुर : बिजली बचत को लेकर बिजली कार्यालय के पास निजी एजेंसी ने दुकान लगाया. एजेंसी ने बल्ब की गारंटी तीन साल दी है, लेकिन अब उनकी दुकान बिजली कार्यालय के पास से हट चुकी है. ऐसे में उपभोक्ता फ्यूज बल्ब बदलने को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं. मंगलवार को पंडित पकड़ी गांव के विजय कुमार झा, सुजीत कुमार, रमेश, विश्वमोहन विभाग में एलइडी बल्ब बेचने वाले के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह बल्ब मेरी एजेंसी का नहीं है,

इसे नहीं बदल सकते है. उपभोक्ताओं ने कहा कि एमआइटी पीएसएस में बल्ब बेचने वाले से बल्ब खरीदा था. पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि एस्सेल ने बल्ब नहीं बेचा, बल्कि दूसरी एजेंसी ने बल्ब बेचा है. उस एजेंसी से एस्सेल कंपनी का कोई लेना देना नहीं है. रसीद में दिये गये नंबर पर उपभोक्ता फोन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version