मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी पावर स्टेशन में 33 केवीए लाइन बनाने के लिए 2009 – 2010 में आवंटित वायर के रास्ते में गुम हो जाने का मामला सामने आया है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार सबसे महंगी डॉग कंडक्टर (तार) के गायब होने के मामले की जांच काफी दिनों से अंदर-अंदर चल रही है, लेकिन वरीय अधिकारियों पर गाज गिरने के कारण इसे दबाया जा रहा है. विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.