सर, हत्या के बाद ही आभूषण मंडी में दिखती है पुलिस

मुजफ्फरपुर : सिटी एसपी सर, कारोबारी की हत्या के बाद ही आभूषण मंडी में पुलिस दिखती है. अब कारोबारी अपने दुकान में भी सुरक्षित नहीं है. अपराधी आता है और आसानी से गोली मारकर चला जाता है. आज रोहित की हत्या हुई, कल फिर दूसरे कारोबारी की हत्या कर दी जायेगी. पुलिस बस मूकदर्शक बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 6:18 AM

मुजफ्फरपुर : सिटी एसपी सर, कारोबारी की हत्या के बाद ही आभूषण मंडी में पुलिस दिखती है. अब कारोबारी अपने दुकान में भी सुरक्षित नहीं है. अपराधी आता है और आसानी से गोली मारकर चला जाता है. आज रोहित की हत्या हुई, कल फिर दूसरे कारोबारी की हत्या कर दी जायेगी. पुलिस बस मूकदर्शक बनी रहेगी. यह बातें रोहित की हत्या की सूचना पर जांच को पहुंचे आभूषण मंडी पहुंचे सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से लक्ष्मी कॉम्पलेक्स मार्केट के मालिक ने कही. इस दौरान सिटी एसपी और मार्केट के मालिक के बीच तीखी बहस हो गयी. स्थानीय वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने मामले को शांत कराया.

चक्कर लगाते दिखे अपराधी : सीसीटीवी फुटेज में बदमाश रोहित को गोली मारने से पहले दो – तीन बार दुकान का चक्कर लगाते दिख रहे हैं. हत्या करने के वक्त दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े दिखे. और दो अंदर जाकर घटना को अंजाम दिया. दुकान में घुसकर कारोबारी रोहित की हत्या के बाद पूरे मंडी के कारोबारियों में भय का माहौल व्याप्त है. देर रात तक व्यवसायी घटनास्थल पर डटे रहे.
मुजफ्फरपुर. 36 वर्ष पूर्व 21 दिसंबर 1981 में डकैतों के हमले से आभूषण मंडी दहल गया था. डकैती के दौरान बदमाशों ने आभूषण कारोबारी लक्ष्मी सर्राफ के पुत्र संजय कुमार उर्फ लड्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. वहीं होमगार्ड जवान अरुण मिश्रा को विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी थी. भागने के क्रम में सूतापट्टी के एक व्यवसायी की भी हत्या कर दिया था. सभी डकैत घोड़े पर सवार होकर डाका डालने पहुंचे थे. स्थानीय भाजपा नेता प्रभात कुमार ने बताया कि 36 साल बाद आभूषण मंडी में घुसकर किसी व्यवसायी की हत्या की गयी है. इससे स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version