26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

प्रोफेशनल शूटर ने मारी गोली, बाइक से गोला बांध रोड होकर भाग िनकले

Advertisement

दहशत. दिन में पीठ थपथपा रही थी पुलिस, रात में ताबड़तोड़ दो हत्याएं देर रात एसएसपी ने मालीगली से लेकर गोला रोड का सीसीटीवी खंगाला मुजफ्फरपुर : रोहित की हत्या में प्रोफेशनल शूटर ने गोली चलायी है. गरीबस्थान मंदिर के आसपास की हर गलियों से वह वाकिफ थे. देर रात एसएसपी खुद दुकान में लगे […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

दहशत. दिन में पीठ थपथपा रही थी पुलिस, रात में ताबड़तोड़ दो हत्याएं

देर रात एसएसपी ने मालीगली से लेकर गोला रोड का सीसीटीवी खंगाला
मुजफ्फरपुर : रोहित की हत्या में प्रोफेशनल शूटर ने गोली चलायी है. गरीबस्थान मंदिर के आसपास की हर गलियों से वह वाकिफ थे. देर रात एसएसपी खुद दुकान में लगे सीसीटीवी को देखा. वह पैदल ही पुलिस टीम के साथ अपराधियों के भागने की दिशा में गली में जाकर देखा. गोला बांध रोड के मुहाने पर स्थित एक घर में सीसीटीवी से अपराधियों के भागने का सुराग मिला है. माना जा रहा है कि रोहित की हत्या में दूसरे जिले के अपराधी शामिल हैं. पुलिस सीतामढ़ी व मोतिहारी के कई अपराधियों से सीसीटीवी में मिले हुलिये से मिलान करने में जुटी है. लोगों का कहना कि बिस्कुट व्यवसायी ओपी अग्रवाल हत्याकांड में भी सीतामढ़ी के अपराधी शामिल थे. इधर, घटना के समय मुकेश टोपीवाला निजी काम से गया गये थे. हत्या की जानकारी मिलते ही वह शहर के लिए रवाना हो गये थे. उनका आभूषण के अलावा जमीन का भी कारोबार है.
24 घंटे पहले मनाया था जन्मदिन : रोहित ने 24 घंटे पहले अपना जन्मदिन मनाया था. उसे क्या पता था कि अगले दिन ही वह इस दुनिया में नहीं रहेगा. उसके जानने वाले बताते हैं कि वह बहुत ही व्यवहारशील था. उसकी किसी ने दुश्मनी नहीं थी. हंसमुख स्वभाव का रोहित सबका चहेता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें