ठंड ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, मिथिला स्वतंत्रता सेनानी समेत कई ट्रेनें रद्द
मुजफ्फरपुर : कनकनी वाली ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. इससे ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. इन दिनों लगातार कुहासे के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. अधिकतर ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का […]
मुजफ्फरपुर : कनकनी वाली ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. इससे ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. इन दिनों लगातार कुहासे के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है.
अधिकतर ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस रद्द रही. इसके अलावा जयनगर से मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जानेवाली 55217 पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. हालांकि, कई दिनों से लगातार रद्द हो रही मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी गुरुवार की शाम समस्तीपुर के लिए खुली.