व्यवसायी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग
मुजफ्फरपुर : स्वर्ण व्यवसायी रोहित की हत्या के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने सरैयागंज टावर और मक्खन साह चौक को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने सरैयागंज टावर पर शव रख कर जाम कर दिया. टायर जलाया और पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया. वे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और व्यवसायियों की सुरक्षा की […]
मुजफ्फरपुर : स्वर्ण व्यवसायी रोहित की हत्या के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने सरैयागंज टावर और मक्खन साह चौक को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने सरैयागंज टावर पर शव रख कर जाम कर दिया. टायर जलाया और पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया. वे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर नगर थानेदार केपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया. एएसपी राजीव रंजन व सिटी एसपी यूएन वर्मा ने भी पहुंच कर लोगों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन आक्रोशित व्यवसायी एसएसपी को मौके पर बुलाने पर अड़े थे.
एसएसपी विवेक कुमार मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. वहीं हत्या के विरोध में आभूषण मंडी के कारोबारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.