रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को पीटा

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में गुरुवार को एक लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर लीची व्यवसायी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, पटियासा गांव के पुर्नदेव सिंह लीची का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में गुरुवार को एक लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर लीची व्यवसायी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.

जानकारी के अनुसार, पटियासा गांव के पुर्नदेव सिंह लीची का व्यापार करते हैं. उन्होंने चंद्रेश्वर नारायण की लीची बागान की खरीदारी की थी, जिसके एवज में उनसे रंगदारी मांगी जा रही थी.

पैसे नहीं देने पर हत्या की धमकी भी मिल रही थी. बुधवार की रात पैसे नहीं देने पर उन्हें लीची बागान में घेर कर तीस हजार रुपये छीन कर पिटाई की गयी. गुरुवार को उन्होंने सुबोध साह, प्रहलाद साह, संजीत साह, अनिल साह, अशोक साह व मुन्ना साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version