गुरुवार को अधिकतम 10.9 व न्यूनतम 8.1 डिग्री तापमान

दस दिनों में मुजफ्फरपुर में 58 लोगों की मौत मुजफ्फरपुर : तापमान में गिरावट से ठंड जिस रफ्तार से बढ़ रही है. यह बुजुर्ग व बच्चे के लिए जानलेवा है. नगर निगम के आंकड़ा के मुताबिक दस दिनों में 58 लोगों की मौत हुई हैं. इनमें ठंड से मरने वाले की संख्या सबसे अधिक है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 4:56 AM

दस दिनों में मुजफ्फरपुर में 58 लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर : तापमान में गिरावट से ठंड जिस रफ्तार से बढ़ रही है. यह बुजुर्ग व बच्चे के लिए जानलेवा है. नगर निगम के आंकड़ा के मुताबिक दस दिनों में 58 लोगों की मौत हुई हैं. इनमें ठंड से मरने वाले की संख्या सबसे अधिक है. जिस-जिस दिन ठंड ज्यादा पड़ी है. उसके दूसरे दिन सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई. नगर निगम के पास जो आंकड़ा उपलब्ध है. उसमें दो, चार, छह, आठ व 11 जनवरी को सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. दो जनवरी को आठ लोगों की मौत हुई. इसके बाद तीन जनवरी को 04, चार जनवरी को 06, पांच जनवरी को 05, छह जनवरी को 06, सात जनवरी को सबसे कम एक, आठ जनवरी को सबसे अधिक 10, नौ जनवरी को 06, दस जनवरी को 05 व 11 जनवरी को 07 लोगों की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version