उत्तर बिहार में कोल्ड डे

बढ़ी कनकनी . सामान्य से 12 डिग्री नीचे दिन का पारा 4 िडग्री रहा बेतिया का न्यूनतम तापमान मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिले भीषण ठंड की चपेट में हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 10.9 व न्यूनतम 8.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. बुधवार की तुलना में गुरुवार को दिन के तापमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 4:56 AM

बढ़ी कनकनी . सामान्य से 12 डिग्री नीचे दिन का पारा

4 िडग्री रहा बेतिया का न्यूनतम तापमान
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिले भीषण ठंड की चपेट में हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 10.9 व न्यूनतम 8.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. बुधवार की तुलना में गुरुवार को दिन के तापमान में 1.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी, लेकिन ठंड के तेवर नरमी आती नहीं दिख रही है. मौसम विशेषज्ञ ए सत्तार ने बताया कि गुरुवार को तापमान थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई, लेकिन यह सामान्य से 12 डिग्री कम है. 72 घंटे तक एेसी ही स्थिति बनी रहेगी. मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि कि पूरे उत्तर बिहार में कोल्ड डे है. अगले दो से चार दिन तक इसमें सुधार की उम्मीद नहीं है. अगर धूप निकलती भी है तो दो बजे दिन के निकलेगी. लेकिन, उससे ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि गुरुवार को कनकनी से कुछ राहत थी. फिर भी शाम होते ही सड़कों पर भीड़ कम दिखी. पूरे दिन धुंध छाया रहा. एनएच पर दिन में लाइट जला कर चालक गाड़ी
उत्तर बिहार में
चलाते देखे.
आलू में झुलसा रोग का प्रकोप. ए सत्तार ने बताया कि अत्यधिक ठंड से सबसे
ज्यादा नुकसान आलू व मकई को होगा है. पाला पड़ने से आलू में झुलसा रोग होने लगा है. अगर ऐसे ही मौसम रहा तो आलू के पैदावार में कमी होगी.
लकड़ी के दाम में बढ़ोतरी
ठंड से सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग व बच्चे हो रहे है. लोग ठंड से बचने के लिए घरों में अलाव जला रहे है. इससे लकड़ी के दाम भी बढ़ गये है. सामान्य दिनों में आठ से दस रुपये प्रति किलो बिकने वाली लकड़ी 14 से 18 रुपये किलो बिक रही है.
कोल्ड डायरिया व निमोनिया के मरीज बढ़े : ठंड में सबसे अधिक कोल्ड डायरिया और निमोनिया के मरीज बढ़े हैं. इस तरह के मरीजों में सबसे अधिक संख्या छोटे बच्चों और बुजुर्गों की है.

Next Article

Exit mobile version