पांच मिनट के भीतर मालिक को गोली मार बोलेरो लूटकर फरार हुए थे अपराधी
मुजफ्फरपुर : मालिक को गोली मार पांच मिनट के अंदर बोलेरो लूट कर अपराधी हाजीपुर की ओर भाग गये थे. मुजफ्फरपुर जीरोमाइल को पार करने के बाद से ही अपराधी आपस में कुछ बातें करने लगे थे. गोबरसही चौक पहुंचने पर अपराधियों ने डुमरी रोड में चलने को कहा. जैसे ही बोलेरो फोरलेन के पास […]
मुजफ्फरपुर : मालिक को गोली मार पांच मिनट के अंदर बोलेरो लूट कर अपराधी हाजीपुर की ओर भाग गये थे. मुजफ्फरपुर जीरोमाइल को पार करने के बाद से ही अपराधी आपस में कुछ बातें करने लगे थे. गोबरसही चौक पहुंचने पर अपराधियों ने डुमरी रोड में चलने को कहा. जैसे ही बोलेरो फोरलेन के पास पहुंची, पीछे से एक अपराधी ने गाली-गलौज करते हुए गाड़ी राेकने को कहा. फिर, महिला अपराधी से पिस्टल लेकर एक अपराधी ने मालिक चंदन भगत व उससे मोबाइल और पर्स मांगा. दोनों ने डर से दे दिये. फिर, अपराधियों ने उनसे बोलेरो की चाबी मांगी, जिसका उसके मालिक ने विरोध किया.
इस पर बिना कुछ बोले उनको गोली मार दी. जब अपराधी उसकी ओर बढ़े, तो उसने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी. ये बातें शुक्रवार को सदर थाने पर थानेदार मो. सुजाउद्दीन के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए चालक ने कहीं. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई का भी बयान दर्ज किया. इधर, पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे अपराधियों के हुलिये के आधार पर भगवानपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. ब्रह्मपुरा थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. बुधवार की रात डुमरी फोरलेन पर अपराधियों ने मालिक को गोली मार कर बोलेरो लूट ली थी.