पांच मिनट के भीतर मालिक को गोली मार बोलेरो लूटकर फरार हुए थे अपराधी

मुजफ्फरपुर : मालिक को गोली मार पांच मिनट के अंदर बोलेरो लूट कर अपराधी हाजीपुर की ओर भाग गये थे. मुजफ्फरपुर जीरोमाइल को पार करने के बाद से ही अपराधी आपस में कुछ बातें करने लगे थे. गोबरसही चौक पहुंचने पर अपराधियों ने डुमरी रोड में चलने को कहा. जैसे ही बोलेरो फोरलेन के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 5:29 AM

मुजफ्फरपुर : मालिक को गोली मार पांच मिनट के अंदर बोलेरो लूट कर अपराधी हाजीपुर की ओर भाग गये थे. मुजफ्फरपुर जीरोमाइल को पार करने के बाद से ही अपराधी आपस में कुछ बातें करने लगे थे. गोबरसही चौक पहुंचने पर अपराधियों ने डुमरी रोड में चलने को कहा. जैसे ही बोलेरो फोरलेन के पास पहुंची, पीछे से एक अपराधी ने गाली-गलौज करते हुए गाड़ी राेकने को कहा. फिर, महिला अपराधी से पिस्टल लेकर एक अपराधी ने मालिक चंदन भगत व उससे मोबाइल और पर्स मांगा. दोनों ने डर से दे दिये. फिर, अपराधियों ने उनसे बोलेरो की चाबी मांगी, जिसका उसके मालिक ने विरोध किया.

इस पर बिना कुछ बोले उनको गोली मार दी. जब अपराधी उसकी ओर बढ़े, तो उसने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी. ये बातें शुक्रवार को सदर थाने पर थानेदार मो. सुजाउद्दीन के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए चालक ने कहीं. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई का भी बयान दर्ज किया. इधर, पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे अपराधियों के हुलिये के आधार पर भगवानपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. ब्रह्मपुरा थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. बुधवार की रात डुमरी फोरलेन पर अपराधियों ने मालिक को गोली मार कर बोलेरो लूट ली थी.

दरभंगा से मृतक के परिजन व ग्रामीण पहुंचे सदर थाने. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर दरभंगा के विवि थानाक्षेत्र स्थित मृतक के घर से परिजन व गांव के एक दर्जन लोग सदर थाने पहुंचे. वे करीब चार घंटे तक सभी थाने पर रुके. इस दौरान पुलिस से परिजनों व ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का मांग की. थानाध्यक्ष ने उन्हें अाश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. इसके बाद सभी थाने से निकल घटनास्थल पर चले गये.
पड़ोसी जिलों में हुई छापेमारी: हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सदर थाने के दारोगा राजेश पंडित, लालबाबू प्रसाद व राजू मिश्रा की विशेष टीम ने पड़ोसी जिले वैशाली, समस्तीपुर व सीतामढ़ी के कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि, देर शाम तक पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली.
अपराध
सदर पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया, पूछताछ जारी
मृतक के भाई व चालक का पुलिस ने बयान दर्ज किया
सीसीटीवी फुटेज में दिखे थे
तीन संदिग्ध

Next Article

Exit mobile version