बूढ़ी गंडक के रतवारा घाट पर बनेगा पुल

बंदरा : बूढ़ी गंडक नदी के रतवारा घाट पर जल्द ही पुल निर्माण होगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के वरीय परियोजना अभियंता ने तिरहुत कृषि कॉलेज ढोली के सामने बूढ़ी गंडक पर सड़क व पुल निर्माण की जानकारी डीएम व सामाजिक कार्यकर्ता महेशपुर निवासी श्याम किशोर को पत्र लिखकर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 5:30 AM

बंदरा : बूढ़ी गंडक नदी के रतवारा घाट पर जल्द ही पुल निर्माण होगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के वरीय परियोजना अभियंता ने तिरहुत कृषि कॉलेज ढोली के सामने बूढ़ी गंडक पर सड़क व पुल निर्माण की जानकारी डीएम व सामाजिक कार्यकर्ता महेशपुर निवासी श्याम किशोर को पत्र लिखकर दी है.

पुल निर्माण संघर्ष समिति के कार्यकर्ता श्याम किशोर ने बताया कि पुल निर्माण की मांग सीएम नीतीश कुमार से मिलकर की थी. पुल बनने के बाद एनएच-57 जारंग से एनएच- 28 सुजावलपुर सब्जी मंडी सीधी लाइन में जुड़ जायेगा. साथ ही बाबा खगेश्वरनाथ धाम मतलुपुर, तिरहुत काॅलेज ढोली, रेलवे स्टेशन ढोली, भूमि निबंधन कार्यालय सकरा, रेफरल अस्पताल सकरा, डिग्री काॅलेज सकरा का लाभ यहां के निवासियों को निर्वाध रूप से मिलने लगेगा. इस पहल के लिए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, सांसद अजय निषाद, गायघाट विधायक महेश्वर प्रसाद, सकरा विधायक लालबाबू राम, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सूरत राय,जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय आदि ने भी पुल निर्माण के

लिए पहल की थी.
पुल निर्माण की लागत रिपोर्ट
पुल की अनुमानित लंबाई 325 मीटर
लागत 39 करोड़ रुपये

Next Article

Exit mobile version