मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पुलिस लाइन बैरक में एक महिला कांस्टेबल ने आज कथित रूप से अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक कुमार ने कहा कि मृतक के परिवारवालों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि घटना शहर के ब्रह्मपुरा इलाके के पुलिस लाइन बैरक में हुई. घटना के कारण का पता नहीं चला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसएसपी ने कहा कि एक फोरेंसिक दल सबूत जुटाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया है और पोस्टमार्टम के लिए शव यहां के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें… बिहार : छपरा में अज्ञात अपराधियों ने इंजीनियर के सीने में मारी गोली, मौत