काली पट्टी बांध आप ने निकाला जुलूस कहा, अपराधियों का मनोबल बढ़ा

मुजफ्फरपुर : सर्राफा कारोबारी रोहित की हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार काे जुलूस निकाला. पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सदस्यों ने हाथों में काली पट्टी बांध कर हरिसभा चौक, नयी बाजार, प्रभात सिनेमा, गरीब स्थान, माखनसाह चौक होते हुए सरैयागंज टावर पहुंचे. रास्ते में व्यवसायियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 5:56 AM

मुजफ्फरपुर : सर्राफा कारोबारी रोहित की हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार काे जुलूस निकाला. पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सदस्यों ने हाथों में काली पट्टी बांध कर हरिसभा चौक, नयी बाजार, प्रभात सिनेमा, गरीब स्थान, माखनसाह चौक होते हुए सरैयागंज टावर पहुंचे. रास्ते में व्यवसायियों ने जुलूस में निकले लोगों ने भी समर्थन दिया.

सरैयागंज टावर पर अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा जनता का दुख-दर्द नहीं समझते हैं. अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन निष्क्रिय है. अपराधियों को गिरफ्तार करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है, जब से बिहार सरकार में भाजपा शामिल हुई है, तब से बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. पार्टी पूरे बिहार में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.
इस मौके पर अनगेश कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, आलोक कुमार, अमित कुमार सिंह व प्रो. शशिकांत, चंद्र मोहन सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, डॉ हेमनारायण विश्वकर्मा सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.