बैरक में महिला सिपाही का खिड़की से लटका मिला शव
दुखद. पुलिस लाइन स्थित महिला बैरक के हॉल नंबर सी-1 में हुई घटना मुजफ्फरपुर : पुलिस लाइन स्थिति बैरक के हॉल नंबर सी-1 में महिला सिपाही चंदा रानी (23 वर्ष) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव खिड़की से लटका मिला. घटना शनिवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच की बतायी जा […]
दुखद. पुलिस लाइन स्थित महिला बैरक के हॉल नंबर सी-1 में हुई घटना
मुजफ्फरपुर : पुलिस लाइन स्थिति बैरक के हॉल नंबर सी-1 में महिला सिपाही चंदा रानी (23 वर्ष) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव खिड़की से लटका मिला. घटना शनिवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर एसएसपी विवेक कुमार, एएसपी राजीव रंजन, सिटी एसपी यूएन वर्मा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मामला संदेहास्पद देख एसएसपी ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को खिड़की से उतरवाया. साथ ही पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी. देर रात परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनाें ने अहियापुर थाने में बयान भी दर्ज कराया है. मृतका कबड्डी की राज्यस्तरीय खिलाड़ी थी. दोपहर सवा बारह बजे रूममेट मुन्नी व सुनीता
बैरक में महिला…
हॉल नंबर सी-1 पहुंचीं, तो कमरे का दरवाजा बंद पाया. चंदा को काफी आवाज दी, लेकिन गेट नहीं खुला. शक होने पर उसने नीचे कंट्रोल रूम में जाकर गेट नहीं खोलने की बात बतायी. फिर डीएसपी पूर्वी के गार्ड व अन्य सिपाहियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो चंदा रानी खिड़की से लटकी हुई थी.
एफएसएल की टीम ने की जांच, कमरे से ले गयी कई सामान
एसएसपी के निर्देश पर बैरक के जिस हॉल में चंदा रानी का शव मिला, उसकी एफएसएल जांच करायी गयी. करीब दो घंटे तक मुजफ्फरपुर आरएफएसएल की चार सदस्यीय टीम ने घटनास्थल की जांच की. टीम वहां से कई सामान जांच के लिए ले गयी.
सुंदर लिखावट के कारण बनाया गया था राइटर
नालंदा जिले के इस्लामपुर थाने के रतनपुरा गांव निवासी रणधीर कुमार राणा की इकलौती बेटी चंदा रानी 2015 बैच की सिपाही थी. उसने एक अगस्त, 2015 को पुलिस में ज्वाइन किया था. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 21 नवंबर को उसका पारण परेड हुआ था. मुजफ्फरपुर में पोस्टिंग होने के बाद अच्छी हैंड राइटिंग होने के कारण उसे राइटर बनाया गया था. वह महिला सिपाहियों की ड्यूटी बांटने का काम करती थी.
:: बयान ::
महिला सिपाही की खिड़की से लटक कर आत्महत्या की सूचना पर छानबीन की है. मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पंचनामा किया गया. साथ ही पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं.
विवेक कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर