गरीबनाथ मंदिर से सर्राफा बाजार तक लगेगा कैमरा

मुजफ्फरपुर : चैंबर के सभागार में विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मंगलवार से सर्राफा बाजार खोलने पर सहमति बनी. एसएसपी की ओर से अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी के आश्वासन पर सर्राफा संघ ने अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित कर दिया. थोक सर्राफा संघ सचिव संजय कुमार ने कहा कि खुदरा व थोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:15 AM

मुजफ्फरपुर : चैंबर के सभागार में विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मंगलवार से सर्राफा बाजार खोलने पर सहमति बनी. एसएसपी की ओर से अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी के आश्वासन पर सर्राफा संघ ने अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित कर दिया. थोक सर्राफा संघ सचिव संजय कुमार ने कहा कि खुदरा व थोक सभी तरह की सर्राफा दुकानें खुलेंगी.

इस मौके पर चैंबर अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने एसएसपी से बंद पड़े पुरानी बाजार नाका को चालू करने और सरैयागंज नाका में पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी व बल उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने सभी प्रमुख व्यावसायिक मंडी में सुबह साढ़े नौ से रात साढ़ नौ बजे तक सघन गश्ती कराने की भी मांग की. बैठक में श्रीराम बंका, सर्राफा संघ के महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत कुमार, उपाध्यक्ष अनूप ककरानिया सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे.

अपराध नियंत्रण में करें सहयोग : एसएसपी ने व्यवसायियों से अपराध नियंत्रण में सहयोग की अपील की. एसएसपी ने व्यवसायियों से पुरानी बाजार नाका को शीघ्र चालू करने की बात कही. उन्होंने नगर डीएसपी आशीष आनंद को नाका भवन के निरीक्षण का निर्देश दिया. भवन के दुरुस्त रहने पर मंगलवार से वहां पुलिस पिकेट चालू कर दी जायेगी. हर वार्ड में 15 लोगों की टीम बनेगी, जिनका पुलिस पदाधिकारियों से सीधा संपर्क रहेगा. किसी तरह की घटना की सूचना पर पुलिस कार्रवाई करेगी. गरीनाथ मंदिर से लेकर सर्राफा बाजार तक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. व्यवसायी दुकानों में अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाएं़
बैठक में एसएसपी की सराहना: बैठक में व्यवसायियों ने एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व नगर डीएसपी आशीष आनंद की सराहना की. अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने कहा कि पुलिस ने तीन दिनों के अंदर अपराधियों को पकड़ मुस्तैदी दिखायी है. वे बधाई के पात्र हैं.
दिनभर रही बंदी, चैंबर ने कहा दोपहर में स्थगित

Next Article

Exit mobile version