गरीबनाथ मंदिर से सर्राफा बाजार तक लगेगा कैमरा
मुजफ्फरपुर : चैंबर के सभागार में विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मंगलवार से सर्राफा बाजार खोलने पर सहमति बनी. एसएसपी की ओर से अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी के आश्वासन पर सर्राफा संघ ने अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित कर दिया. थोक सर्राफा संघ सचिव संजय कुमार ने कहा कि खुदरा व थोक […]
मुजफ्फरपुर : चैंबर के सभागार में विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मंगलवार से सर्राफा बाजार खोलने पर सहमति बनी. एसएसपी की ओर से अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी के आश्वासन पर सर्राफा संघ ने अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित कर दिया. थोक सर्राफा संघ सचिव संजय कुमार ने कहा कि खुदरा व थोक सभी तरह की सर्राफा दुकानें खुलेंगी.
इस मौके पर चैंबर अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने एसएसपी से बंद पड़े पुरानी बाजार नाका को चालू करने और सरैयागंज नाका में पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी व बल उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने सभी प्रमुख व्यावसायिक मंडी में सुबह साढ़े नौ से रात साढ़ नौ बजे तक सघन गश्ती कराने की भी मांग की. बैठक में श्रीराम बंका, सर्राफा संघ के महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत कुमार, उपाध्यक्ष अनूप ककरानिया सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे.