रामदयालु, कच्ची-पक्की, अघोरिया बजार इलाके में भी बिजली संकट
मुजफ्फरपुर : बिजली कटौती से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-सुबह पानी गर्म करने में परेशानी होती है. सोमवार को छाता चौक पर सुबह 10 बजे बिजली कटी. कई घंटे बाद शाम में चार बजे बिजली आयी. स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि पिछले 15 दिनों से छाता चौक, दामुचौक, […]
मुजफ्फरपुर : बिजली कटौती से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-सुबह पानी गर्म करने में परेशानी होती है. सोमवार को छाता चौक पर सुबह 10 बजे बिजली कटी. कई घंटे बाद शाम में चार बजे बिजली आयी. स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि पिछले 15 दिनों से छाता चौक, दामुचौक, मझौलिया, विवि क्षेत्र आदि इलाकों में बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है. रामदयालु, कच्ची-पक्की, अघोरिया बाजार के करीब दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में दिन में चार घंटे बिजली बंद थी. ब्रह्मपुरा, भगवानपुर, बीबीगंज, बैरिया आदि इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही.