हॉस्टल से छात्रा लापता अपहरण की प्राथमिकी

मिठनपुरा की घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित महिला छात्रावास की घटना अपहरण की आशंका को लेकर पिता ने दो युवकों को किया आरोपित मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित गर्ल्स हॉस्टल से बीए की छात्रा विगत दो दिनों से लापता है. कॉलेेज के लिए निकली छात्रा जब देर रात तक नहीं लौटी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 4:24 AM

मिठनपुरा की घटना

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित महिला छात्रावास की घटना
अपहरण की आशंका को लेकर पिता ने दो युवकों को किया आरोपित
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित गर्ल्स हॉस्टल से बीए की छात्रा विगत दो दिनों से लापता है. कॉलेेज के लिए निकली छात्रा जब देर रात तक नहीं लौटी, तो वार्डन ने सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने अपहरण की आशंका जता मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दो युवकों को आरोपित किया है.
पुलिस को दिये आवेदन में परिजनों ने कहा है कि पुत्री एमडीडीएम कॉलेज में बीए की छात्रा है. कॉलेज के नजदीक एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. सोमवार की सुबह करीब 9.40 बजे हॉस्टल से कॉलेज के लिए निकली.
देर रात तक नहीं लौटने पर वार्डन ने गायब होने की जानकारी दी. इसके बाद परिजन व हॉस्टल प्रबंधन उसके दोस्तों से संपर्क साधा. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिल सका.
इस दौरान उसके दोस्तों ने सीतामढ़ी निवासी चंदन झा व अंकित से छात्रा से बात करने की जानकारी दी. परिजनों ने उक्त दोनों युवकों पर छात्रा को बहला फुसला कर कहीं ले जाने की आशंका जतायी है.

Next Article

Exit mobile version