60 दिनों में मरीजों की संख्या हुई 127
मुजफ्फरपुर : कालाजार को लेकर डेंजर जोन माने जाने वाले जिले के पारू प्रखंड में 60 दिनों में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित बढोतरी हुई है. दो माह के अंदर मरीजों की संख्या 94 से बढ़ कर 127 हो गयी है. इसमें त्वचा के कालाजार के 13 मरीज शामिल हैं. मात्र 60 दिनों में इतनी […]
मुजफ्फरपुर : कालाजार को लेकर डेंजर जोन माने जाने वाले जिले के पारू प्रखंड में 60 दिनों में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित बढोतरी हुई है. दो माह के अंदर मरीजों की संख्या 94 से बढ़ कर 127 हो गयी है. इसमें त्वचा के कालाजार के 13 मरीज शामिल हैं. मात्र 60 दिनों में इतनी बड़ी संख्या में सिर्फ एक पीएचसी में 33 मरीजों में कालाजार मिलने पर पीएमओ ने रिपोर्ट तलब की है. पीएमओ की नाराजगी के बाद पारू, कुढनी व सरैया के कालाजार समन्वयक को हटा दिया गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या की रिपोर्ट मांगे जाने पर विभाग की नींद हराम हो गयी है.
60 दिनों में मरीजों
इधर, 31 मार्च तक जिले को कालाजार उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन अभी भी जिले के छह पीएचसी डेंजर जोन में हैं.
छिड़काव व समन्वय की कमी से बढ़ रहे मरीज
डेंजर जोन पीएचसी में मानक के अनुसार छिड़काव व समन्यव की कमी सामने आयी है. स्थानीय अधिकारी जिला स्तरीय अधिकारी के साथ समन्वय नहीं बनाते. वहीं, उनके निर्देशों का पालन भी करना उचित नहीं समझते. ऐसे में प्रतिवर्ष एक करोड़ खर्च के बाद भी इस बीमारी के उन्मूलन पर प्रश्न चिह्न लगता दिख रहा है.
पीएमओ के निर्देश पर हो चुकी है बैठक
जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि पिछले माह दिल्ली में पीएमओ के निर्देश पर आयोजित बैठक में भी इस समस्या को उठाया जा चुका है. इसके बाद भी स्थानीय अधिकारी सहयोग करने से परहेज करते हैं. वहीं, छिड़काव भी सही से नहीं हो पाती है. इसके कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
बोले जिला मलेरिया पदाधिकारी
जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया िक छह प्रखंडों के 15 गांवों में घर-घर खोजी अभियान चल रहा है. जिन मरीजों को 14 से अधिक दिनों तक बुखार हो रहा है, उन्हें स्वास्थ्य कार्ड दिया जायेगा. उनका संभावित कालाजार मानकर इलाज शुरू होगा. पैथोलॉजिकल जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर कालाजार का इंजेक्शन एमबी जोन का एक डोज दिया जायेगा. इस बार विभाग सबसे ज्यादा चमड़े की कालाजार (पीकेडीएल) पर जोर दे रहा है. खोजी अभियान को सामान्य कालाजार (वीएल) के साथ पीकेडीएल की खोज कर रहा है.
12 प्रखंड में 377 मरीज
साहेबगंज, पारू, मोतीपुर, कुढ़नी, मीनापुर, सरैया, औराई, बोचहां, गायघाट, कांटी, कटरा और मुशहरी में कालाजार के मरीज है.
यह है डेंजर जोन
साहेबगंज, पारू, मोतीपुर, कुढ़नी, मीनापुर और सरैया को कालाजार डेंजर जोन घोषित किया गया है.
मड़वन, पारू व मुरौल में इस साल कालाजार के मिले छह नये मरीज
31 मार्च तक कालाजार से जिले को उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित
अब भी जिले के 6 पीएचसी डेंजर जोन के रूप में चिह्नित