मिल्क पार्लर संचालिका से लूट मामले में वैशाली में पुलिस कर रही छापेमारी

पूर्व में कार्यरत कर्मचारी के इस घटना में शामिल होने का संदेह सीसीटीवी फुटेज में मिले तस्वीर से मिल रहा है कर्मचारी का हुलिया मुजफ्फरपुर : सदर थाना के कच्ची-पक्की चौक पर मिल्क पार्लर की संचालिका अनंता सिंह को घायल कर लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:07 AM

पूर्व में कार्यरत कर्मचारी के इस घटना में शामिल होने का संदेह

सीसीटीवी फुटेज में मिले तस्वीर से मिल रहा है कर्मचारी का हुलिया
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के कच्ची-पक्की चौक पर मिल्क पार्लर की संचालिका अनंता सिंह को घायल कर लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. चिह्नित अपराधियों की तलाश में सदर पुलिस के साथ ही एसआइटी टीम ने सदर,मुशहरी,मनियारी और सकरा सहित वैशाली जिले में भी छापेमारी की है. पुलिस ने यह छापेमारी मंगलवार की रात धराये दो संदिग्धों के निशानदेही पर की है. हालांकि पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
पूर्व में कार्यरत कर्मचारी की तलाश में है पुलिस : फुटेज की जांच के बाद लूट में शामिल एक अपराधी की पहचान पार्लर में ही कुछ दिन पूर्व कार्यरत एक कर्मचारी के तौर पर हुई है. पिछले साल कर्मचारी वैशाली जिले में एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा था.
जेल में ही उसकी दो लुटेरे से जान-पहचान हो गयी. उसी के साथ इस लूट कांड को अंजाम देने की बात पुलिस बता रही है.

Next Article

Exit mobile version