पढ़ाई के लिए डांटने पर छात्रा ने की आत्महत्या

मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाने के एक गांव की किशोरी को बेहोशी के हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. उसकी इलाज के दौरान हो मौत गयी. डॉक्टरों ने बताया कि कीटनाशक खाने से छात्रा की मौत हुई है. बताया जाता है कि छात्रा बुधवार की सुबह पढ़ाई के लिए डांटे जाने से आहत थी. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:08 AM

मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाने के एक गांव की किशोरी को बेहोशी के हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. उसकी इलाज के दौरान हो मौत गयी. डॉक्टरों ने बताया कि कीटनाशक खाने से छात्रा की मौत हुई है. बताया जाता है कि छात्रा बुधवार की सुबह पढ़ाई के लिए डांटे जाने से आहत थी. इससे वह डिप्रेशन में चली गयी. घर में गेहूं में डालने के लिए रखी गयी कीटनाशक खा ली. उसके बाद वह बेहोश हो गयी. परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही घर ले गये.

मृत छात्रा की भाभी ने मेडिकल पुलिस को बताया कि उसकी ननद मैट्रिक की छात्रा थी. परीक्षा नजदीक होने के कारण उसे पढ़ाई के लिए डांट पड़ी थी. इससे वह बेचैन थी. बेहोश होने पर आनन-फानन में अस्पताल लाये. मेडिकल पुलिस ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाह रहे थे. इसलिए बिना पोस्टमार्टम के ही दाह-संस्कार के लिए शव लेकर चले गये.

Next Article

Exit mobile version