107 बोरी खाद समेत ट्रैक्टर को अपराधियों ने किया गायब

गायघाट : ठीकापाही चौक के पास चालक को चकमा देकर खाद व उर्वरक लदे ट्रैक्टर लेकर अपराधी फरार हो गये. घटना मंगलवार की रात की है. दरभंगा जिला के जाले निवासी ट्रैक्टर मालिक मायाशंकर प्रसाद ने गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि मुजफ्फरपुर से ट्रैक्टर पर 107 बोरा खाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:10 AM

गायघाट : ठीकापाही चौक के पास चालक को चकमा देकर खाद व उर्वरक लदे ट्रैक्टर लेकर अपराधी फरार हो गये. घटना मंगलवार की रात की है. दरभंगा जिला के जाले निवासी ट्रैक्टर मालिक मायाशंकर प्रसाद ने गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में बताया है कि मुजफ्फरपुर से ट्रैक्टर पर 107 बोरा खाद लेकर उसका चालक यदुवीर महतो आ रहा था. ठीकापाही चौक पहुंचने के बाद चालक ट्रैक्टर को सड़क के किनारे खड़ा कर शौच करने लगा. उस वक्त सड़क पर घना कुहासा लगा हुआ था. ट्रैक्टर स्टार्ट होने की आवाज सुनकर चालक आया, लेकिन तब तक अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version