केजरीवाल : कोल्ड डायरिया व निमोनिया से एक बच्चे की मौत, कई भर्ती

मुजफ्फरपुर : जिले में मौसमी बीमारी का कहर जारी है. कोल्ड डायरिया व निमोनिया के चपेट में आने से बच्चे व बुजुर्ग बीमार पड़ने लगे हैं. बुधवार को डायरिया से केजरीवाल अस्पताल में शिवहर जिला के वसंतपुर निवासी अजय राम की 16 दिन की बच्ची की मौत हो गयी. जबकि गंभीर हालत में 16 बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:10 AM

मुजफ्फरपुर : जिले में मौसमी बीमारी का कहर जारी है. कोल्ड डायरिया व निमोनिया के चपेट में आने से बच्चे व बुजुर्ग बीमार पड़ने लगे हैं. बुधवार को डायरिया से केजरीवाल अस्पताल में शिवहर जिला के वसंतपुर निवासी अजय राम की 16 दिन की बच्ची की मौत हो गयी. जबकि गंभीर हालत में 16 बच्चे को भर्ती किया गया.

केजरीवाल में कुल भर्ती बच्चे 126 हो चुके हैं. इधर, सदर अस्पताल में सबसे अधिक बीपी व शुगर के मरीज पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में 240 मरीजों का इलाज हुआ. इनमें से 100 से अधिक कोल्ड फ्लू के मरीज थे. वहीं, इलाज को आये 40 शुगर व 55 बीपी के मरीजों को ठंड से बचाने की सलाह दी है. सदर अस्पताल के फिजिशियन डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि शुगर व बीपी के मरीज को ठंड से बचना चाहिए.

इनको प्रतिदिन जांच करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि बच्चों को बाहर खेलने नहीं जाने दें. उबला पानी पिलायें.

Next Article

Exit mobile version