20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पद्मावत” : बिहार के सिनेमा हॉल में ”करणी सेना” के समर्थकों का हंगामा, फिल्म के पोस्टर फाड़े

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमा हॉल पर हमला किया और पद्मावत फिल्म के पोस्टर फाड़े. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पद्मावत फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमा हॉल पर हमला किया और पद्मावत फिल्म के पोस्टर फाड़े. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पद्मावत फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ता हाथों में तलवार लिये ज्योति सिनेमा हॉल पहुंचे और वहां तोड़-फोड़ की. विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने ज्योति सिनेमा हॉल परिसर में लगायेगये ‘पद्मावत’ फिल्म के पोस्टर फाड़ दिये.

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी कि इस फिल्म को अगर प्रदर्शित किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. थाना प्रभारी ने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगामी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रदर्शन पर हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में लगी रोक पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी है. हालांकि, बिहार सरकार ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगायी है पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले कहा था कि इस फिल्म के निर्माता और अन्य लोगों को फिल्म से जुड़ी शंकाएं दूर करने के बाद इसे रिलीज करना चाहिए.

करणी सेना के प्रमुख ने दोपहर में सिनेमा हाल के संबंध में यह चेतावनी दी थी :

https://t.co/kxIYAE38EV

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें