प्रभात खबर का हेल्थ कैंप आज, होगा फ्री इलाज
मुजफ्फरपुर : जन सरोकार से जुड़ा प्रभात खबर अब शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सेहतमंद बनायेगा. शहराें में निरंतर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के बाद अब गांवाें में इसका आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को मनियारी के राजकीय यदुनंदन उच्च विद्यालय में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन […]
मुजफ्फरपुर : जन सरोकार से जुड़ा प्रभात खबर अब शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सेहतमंद बनायेगा. शहराें में निरंतर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के बाद अब गांवाें में इसका आयोजन किया जा रहा है.
इसी क्रम में शुक्रवार को मनियारी के राजकीय यदुनंदन उच्च विद्यालय में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें फिजिशियन व सांस रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार मरीजों का इलाज करेंगे.
सुबह 10.30 से 11.30 तक होगा रजिस्ट्रेशन : इलाज के लिए सुबह 10.30 से 11.30 तक यहां लगे स्टॉल से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह पूरी तरह नि:शुल्क होगा. रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों का ही इलाज किया जायेगा. कार्यक्रम का स्पांसर यूएस फाउंडेशन है.
संस्था निदेशक उमाशंकर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से पारामेडिकल कोर्स करने वाले 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है.
इसकी खूबियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है.
राजकीय यदुनंदन उच्च विद्यालय में 19 को लगाया जा रहा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
फिजिशियन व सांस रोग विशेषज्ञ करेंगे लोगों का इलाज
यूएस फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा आयोजन