31 मार्च से पहले रेलकर्मियों के सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन
मुजफ्फरपुर : अब रेलकर्मियों को अपने सेवाकाल से जुड़े दस्तावेजों के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जल्द ही कर्मियों के सर्विस रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिये जायेंगे. दरअसल, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने रेलकर्मियों को हो रही छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण की दिशा में सार्थक पहल शुरू कर दी है. रेल कर्मचारियों को अपने […]
मुजफ्फरपुर : अब रेलकर्मियों को अपने सेवाकाल से जुड़े दस्तावेजों के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जल्द ही कर्मियों के सर्विस रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिये जायेंगे. दरअसल, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने रेलकर्मियों को हो रही छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण की दिशा में सार्थक पहल शुरू कर दी है. रेल कर्मचारियों को अपने ही सर्विस रिकॉर्ड खंगालने में परेशानी होती थी.
इसके के लिए उन्हें कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. चेयरमैन ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र भेज कर सारे रेल कर्मचारियों के सरकारी रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड करते हुए ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. इसके लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है. इसके बाद पूर्व मध्य रेल ने सोनपुर समेत पांचों रेल मंडलों को 20 मार्च तक नयी व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया है.