शहर के 20 चौक-चौराहों पर जला अलाव
मुजफ्फरपुर : दिन में हल्की धूप व शाम में कनकनी के साथ घने कुहासे को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने फिर से शहर के चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद आइएएस नगर आयुक्त संजय दूबे कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे. डेढ़ घंटे तक कमिश्नर से मुलाकात […]
मुजफ्फरपुर : दिन में हल्की धूप व शाम में कनकनी के साथ घने कुहासे को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने फिर से शहर के चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद आइएएस नगर आयुक्त संजय दूबे कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे. डेढ़ घंटे तक कमिश्नर से मुलाकात हुई. कार्यवाहक नगर आयुक्त रहे एडीएम डॉ रंगनाथ चौधरी भी मौजूद थे.
वहां से लौटने के तुरंत बाद नगर आयुक्त ने प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह को सभी चौक-चौराहों पर अलाव जलवाने को कहा. इसके बाद रात में निगम की ओर से 20 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. इनमें सरैयागंज टावर, धर्मशाला चौक, सदर अस्पताल रोड, मालगोदाम चौक, जूरन छपरा, गरीबस्थान चौक, कल्याणी चौक, मोतीझील, हरिसभा चौक, अघोरिया बाजार,
आरडीएस कॉलेज के समीप, मिठनपुरा जिला स्कूल के समीप आदि जगह शामिल हैं.