पीएनबी कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ
16 से 31 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है पीएनबी मुजफ्फरपुर : पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) 16 से 31 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है. जिसमें भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यालय में स्वच्छता के प्रति स्टाफ व आम जनता जागरूक करना है. इसको लेकर शुक्रवार को अघोरिया बाजार स्थित मंडल कार्यालय के […]
16 से 31 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है पीएनबी
मुजफ्फरपुर : पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) 16 से 31 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है. जिसमें भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यालय में स्वच्छता के प्रति स्टाफ व आम जनता जागरूक करना है. इसको लेकर शुक्रवार को अघोरिया बाजार स्थित मंडल कार्यालय के सदस्यों ने मंडल प्रमुख सुधीर दलाल के नेतृत्व में पूरे मंडल कार्यालय परिसर व कार्यालय के सामने कैंपस की सफाई की. कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल प्रमुख ने सभी सभी कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलवायी. उन्हें स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया तथा अपने-अपने कार्य स्थान को पूर्ण रुप से साफ रखने का सुझाव भी दिया. सभी स्टाफ सदस्यों से आग्रह किया कि वे जहां भी रहते है वहां आस-पास के लोगों तथा पड़ोसियों से भी इसकी चर्चा करें तथा आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. इस पखवाड़ा के दौरान पीएनबी प्रबंधन प्रत्येक दिन स्वच्छता के तहत अलग-अलग गतिविधि कर रहा है.