आठवीं के 30% से अधिक छात्र गणित व विज्ञान में फिसड्डी
एनएएस 2017 : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जारी की स्कूलों की सर्वे रिपोर्ट धनंजय पांडेय मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के 30 प्रतिशत से अधिक छात्र गणित और विज्ञान में फिसड्डी साबित हुए हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कराये गये सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार […]
एनएएस 2017 : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जारी की स्कूलों की सर्वे रिपोर्ट
धनंजय पांडेय
मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के 30 प्रतिशत से अधिक छात्र गणित और विज्ञान में फिसड्डी साबित हुए हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कराये गये सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार गणित 30.84 प्रतिशत और विज्ञान में 31.93 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को 30 प्रतिशत से कम नंबर मिले हैं. वहीं एसएसटी में 32.31 प्रतिशत छात्र फेल हुए हैं.
हालांकि भाषा में अच्छा प्रदर्शन किया है. 26.81 प्रतिशत छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक नंबर हासिल किया है. देशभर में शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच के लिये मंत्रालय के निर्देश पर 13 नवंबर 2017 को कक्षा तीन, पांच व आठ के छात्र-छात्राओं के बीच सर्वे कराया गया था.
मुजफ्फपुर में कक्षा तीन और पांच के 61-61 और आठ के 51 स्कूलों में मेधा जांच परीक्षा करायी गयी थी. आठवीं के लिये 51 स्कूलों के 1309 बच्चों को शामिल किया गया था. विषयवार अलग-अलग परीक्षा हुई थी, जिसकी रिपोर्ट जारी की गयी है.
जिले के 173 स्कूलों में हुआ था सर्वे
मुजफ्फरपुर में 173 स्कूलों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे कराया गया था. तीसरी व पांचवीं कक्षा के 61-61 और आठवीं कक्षा के लिये 51 स्कूल चिह्नित किये गये थे. इन स्कूलों में एक-एक कक्षा से करीब 30 बच्चों को परीक्षा में शामिल किया गया.
तीसरी और पांचवीं कक्षा की रिपोर्ट अधूरी
जिले के तीसरी और पांचवीं कक्षा की सर्वे रिपोर्ट अधूरी है. केवल एक-एक स्कूलों की ही रिपोर्ट जारी की गयी है. तीसरी कक्षा के 22 व पांचवीं कक्षा के 26 बच्चों की उपलब्धि के आधार पर ही जिले की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. जिले से एनसीइआरटी को इसकी शिकायत भेज दी गयी है. दो-तीन दिनों में संशोधित रिपोर्ट जारी होने की संभावना है.
यह है एनएएस 2017
-2.2 मिलियन छात्रों की दक्षता के आधार पर बनी रिपोर्ट
-36 राज्यों में कराया गया नेशनल अचीवमेंट सर्वे
-700 जिलों में 1.10 लाख स्कूलों के बच्चे हुए शामिल
-तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षा के आधार पर जांची दक्षता
बयान:::
भाषा की परीक्षा में जिले के 26.81% छात्रों को मिले 75% से अधिक मार्क्स
यह है स्थिति (% में)-
उपलब्धि भाषा गणित विज्ञान एसएसटी
30% से कम 14.59 30.84 31.93 32.31
30-50% तक 22.84 27.20 34.68 28.88
50-75% तक 35.75 31.25 25.90 29.41
75% से अधिक 26.81 11.08 7.49 9.40
13 नवंबर को कक्षा तीन, पांच व आठ के बच्चों की ली गयी थी जांच परीक्षा
13 नवंबर को सर्वे कराकर पूरी रिपोर्ट एनसीइआरटी को भेज दी गयी थी. इसमें जिले की स्थिति क्या है, रिपोर्ट मिलने पर ही कुछ कह सकेंगे.
राजकिशोर सिंह, सहायक को-आर्डिनेटर एनएएस 2017