Advertisement
थाने में पैरवी करने पहुंचे वार्ड पार्षद व थानेदार में तकरार
मुजफ्फरपुर : आभूषण कारोबारी रोहित हत्याकांड के मास्टरमाइंड मनोज सहनी गैंग से जुड़े दो गिरफ्तार शातिरों को छुड़ाने के लिए पैरवी करने पहुंचे वार्ड 45 के पार्षद शिवशंकर महतो उर्फ शिबू और नगर पुलिस के बीच तकरार हो गयी. धक्का-मुक्की के बाद शिबू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पार्षद से दुर्व्यवहार की सूचना […]
मुजफ्फरपुर : आभूषण कारोबारी रोहित हत्याकांड के मास्टरमाइंड मनोज सहनी गैंग से जुड़े दो गिरफ्तार शातिरों को छुड़ाने के लिए पैरवी करने पहुंचे वार्ड 45 के पार्षद शिवशंकर महतो उर्फ शिबू और नगर पुलिस के बीच तकरार हो गयी. धक्का-मुक्की के बाद शिबू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पार्षद से दुर्व्यवहार की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक थाने पहुंच बवाल शुरू कर दिया. लकड़ीढाही, सोडा गोदाम, पानी कल, चंदवारा आदि मोहल्ला से पहुंची महिलाएं भी थाने का घेराव कर हंगामा व नारेबाजी करने लगी. सूचना मिलने पर मेयर सुरेश कुमार व डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला समेत एक दर्जन वार्ड पार्षद थाने पहुंचे.
थाने के बवाल की सूचना पर पहुंचे नगर डीएसपी . थाने पर बवाल की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी आशीष आनंद आनन-फानन में दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद थाने में पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. इसके बाद वार्ड पार्षद को मुक्त कर दिया गया. वार्ड पार्षद के साथ ही वहां बवाल कर रहे उनके समर्थक वहां से चले गये. हंगामा करीब तीन घंटे तक चला. हालांकि, पूरे घटनाक्रम को लेकर वार्ड पार्षद ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. वहीं पुलिस की ओर से भी उन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
मोहल्ले से गिरफ्तार दो युवकों के संबंध में जानकारी लेने रविवार की सुबह नगर थाने पहुंचा था. दोनों के परिजन और समर्थक पूर्व से ही थाने के पास जुटे थे. थानेदार से जानकारी लेनी चाही तो पुलिस वाले दुर्व्यवहार करने लगे. अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगा जेल भेजने की धमकी दी. विरोध करने पर धक्का-मुक्की करते हुए पुलिस के जवान ने हाजत में बंद कर दिया.
शिवशंकर महतो, वार्ड 45 के पार्षद
वार्ड पार्षद को दोनों गिरफ्तार युवकों के संबंध में जानकारी दी गयी. लेकिन वे उसे निर्दोष बताने लगे. उनके साथ थाने पर पहुंचे लोग हंगामा कर गिरफ्तार युवकों को मुक्त कर देने का दबाव देने लगे. थाने से बाहर किये जाने पर पुलिस के साथ ही उलझ गये और धक्का-मुक्की शुरू कर दिया. स्थिति अनियंत्रित होते देख वार्ड पार्षद को थाने पर बैठा लिया गया. मेयर, डिप्टी मेयर व अन्य वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में वार्ता हुई. स्थिति स्पष्ट होने के बाद वे अपने घर चले गये हैं.
केपी सिंह ,नगर थानेदार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement