सर्वे रिपोर्ट में संशोधन के लिए शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर : नेशनल अचीवमेंट सर्वे की रिपोर्ट में संशोधन के लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है. तीसरी व पांचवीं कक्षा के 61-61 स्कूलों में सर्वे कराया गया था, लेकिन केवल एक-एक स्कूल का ही रिजल्ट जारी हुआ है. हालांकि, आठवीं के सभी 51 स्कूलों का रिजल्ट जारी हो गया है. जिले से […]
मुजफ्फरपुर : नेशनल अचीवमेंट सर्वे की रिपोर्ट में संशोधन के लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है. तीसरी व पांचवीं कक्षा के 61-61 स्कूलों में सर्वे कराया गया था, लेकिन केवल एक-एक स्कूल का ही रिजल्ट जारी हुआ है. हालांकि, आठवीं के सभी 51 स्कूलों का रिजल्ट जारी हो गया है.
जिले से एससीइआरटी को गड़बड़ी की शिकायत की गयी. इसके बाद एससीइआरटी ने एनसीइआरटी को रिपोर्ट भेज दी. कहा जा रहा है कि दो-तीन के अंदर सुधार करके जिले का रिजल्ट अपलोड कर दिया जायेगा. इसके बाद ही बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से सभी जिलों का समेकित रिजल्ट जारी किया जायेगा. दरअसल, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से देश भर में प्राइमरी लेबल के शिक्षा का स्तर जांचने के लिए सर्वे कराया गया था. इसमें तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षा के छात्रों को शामिल किया गया. मुजफ्फरपुर में तीसरी व पांचवीं के 61-61 व आठवीं के 51 स्कूल चिह्नित किये गये थे. इसमें आठवीं का रिजल्ट सही है, जबकि अन्य दो कक्षाओं से केवल एक-एक स्कूलों का रिजल्ट है.
अन्य जिलों में भी हुई है गड़बड़ी : विभागीय लोगों की मानें तो इस तरह की गड़बड़ी अन्य जिलों में भी हुई है, जिसकी रिपोर्ट एससीइआरटी ने एनसीइआरटी को भेजी है. जल्द ही इसमें संशोधन करके पूरा रिजल्ट अपलोड किया जायेगा. गौरतलब हो कि एनसीइआरटी को एक महीने में ही रिजल्ट जारी करना था. 13 नवंबर को परीक्षा हुई, तो दिसंबर में रिजल्ट तैयार करने का दबाव बढ़ने लगा. करीब दो महीने बाद किसी तरह रिजल्ट जारी हुआ. इसमें भी आधी-अधूरी रिपोर्ट ही शामिल की गयी है.