विवि पर हजार मुकदमे, पैरवी में पिछले साल खर्च हुए 40 लाख

रवींद्र कुमार सिंह मुजफ्फरपुर : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार और मुकदमे को लेकर सुर्खियों में रहा है. वर्तमान में भी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विवि में निगरानी की जांच चल रही है, जबकि विभिन्न मामलों में लगभग एक हजार मुकदमे जिला अदालत से लेकर उच्च व सर्वोच्च न्यायालय तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:30 AM
रवींद्र कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार और मुकदमे को लेकर सुर्खियों में रहा है. वर्तमान में भी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विवि में निगरानी की जांच चल रही है, जबकि विभिन्न मामलों में लगभग एक हजार मुकदमे जिला अदालत से लेकर उच्च व सर्वोच्च न्यायालय तक में दर्ज है. इन मुकदमों की पैरवी में पिछले साल करीब 40 लाख रुपये खर्च होने की बात बतायी जा रही है. इस साल विवि के बजट में कानूनी फीस के खर्च के लिए 55 लाख 12500 रुपये का प्रस्ताव रखा गया है
जबकि पिछले साल 52 लाख 50000 का प्रस्ताव रखा गया था, उसके पिछले साल यानि 2016-17 का बजट 50 लाख था. मुकदमे को लेकर सुर्खियों में रहने वाला यह विवि अबतक अरबों रुपये मुकदमों की पैरवी में खर्च कर चुका है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि मुकदमे लड़ने पर खर्च बढ़ने के साथ-साथ प्रतिवर्ष मुकदमे की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. इस स्थिति में विवि कानूनी दांव पेंच में फंसा हुआ है.