होली पर ट्रेनों में लंबी हुई वेटिंग लिस्ट

मुजफ्फरपुर : होली दो मार्च को है, लेकिन दिल्ली, पंजाब, मुंबई व कोलकाता से मुजफ्फरपुर आनेवाली ट्रेनों में अभी से वेटिंग टिकटों की लंबी कतारें लगी हैं. स्लीपर के साथ एसी थ्री, टू व वन श्रेणी में भी टिकटों की लंबी वेंटिंग लिस्ट दिख रही है. 25 फरवरी को दिल्ली व पंजाब से आनेवाली किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:31 AM
मुजफ्फरपुर : होली दो मार्च को है, लेकिन दिल्ली, पंजाब, मुंबई व कोलकाता से मुजफ्फरपुर आनेवाली ट्रेनों में अभी से वेटिंग टिकटों की लंबी कतारें लगी हैं. स्लीपर के साथ एसी थ्री, टू व वन श्रेणी में भी टिकटों की लंबी वेंटिंग लिस्ट दिख रही है.
25 फरवरी को दिल्ली व पंजाब से आनेवाली किसी भी ट्रेन में 100 से नीचे वेंटिंग लिस्ट नहीं दिख रही है. वैशाली, सप्तक्रांति व बिहार संपर्क क्रांति के स्लीपर कोच में दो सौ से ऊपर वेटिंग लिस्ट दिख रही है. हालांकि, दिल्ली से जयनगर जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी-वन कोच में सात सीटें अभी खाली हैं.
पवन एक्सप्रेस में 300 के पार है वेटिंग लिस्ट : लोकमान्य तिलक से दरभंगा जानेवाली पवन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में भी वेटिंग टिकटों की लंबी लिस्ट है. 25 फरवरी को स्लीपर कोच में 311 वेटिंग लिस्ट दिख रही है. 26, 27, 28 फरवरी को भी लंबी वेटिंग सूची है. हावड़ा से रक्सौल जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस में भी 25-28 फरवरी के बीच 100 से अधिक वेटिंग लिस्ट हैं. बाघ एक्सप्रेस में भी 25-28 फरवरी के बीच स्लीपर व एसी कोच में कंफर्म टिकट नहीं है.
होली के बाद परदेस लौटना भी मुश्किल : बरौनी से दिल्ली जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस में 03-08 मार्च तक स्लीपर कोच में करीब 100 वेटिंग लिस्ट है. थर्ड एसी में वेंटिंग लिस्ट 50 के नीचे दिखा रहा है. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में भी 03-08 मार्च के बीच स्लीपर कोच में 50 से ऊपर वेटिंग लिस्ट है. हालांकि, स्वतंत्रता सेनानी में 05 मार्च के बाद टिकट मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version