आर्म्स लाइसेंस के लिए पांच व्यवसायियों के सत्यापन का आदेश
मुजफ्फरपुर : स्वर्ण आभूषण व्यवसायी रोहित हत्याकांड के बाद भयभीत व्यवसायियों ने आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. एसएसपी विवेक कुमार ने उनके आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत आवेदन करनेवाले व्यवसायियों के चरित्र सत्यापन सहित 13 बिंदुओं पर जांच का आदेश नगर थानेदार को दिया है. जानकारी हो कि दस […]
मुजफ्फरपुर : स्वर्ण आभूषण व्यवसायी रोहित हत्याकांड के बाद भयभीत व्यवसायियों ने आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. एसएसपी विवेक कुमार ने उनके आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसके तहत आवेदन करनेवाले व्यवसायियों के चरित्र सत्यापन सहित 13 बिंदुओं पर जांच का आदेश नगर थानेदार को दिया है. जानकारी हो कि दस जनवरी को स्वर्ण व्यवसायी रोहित को उसके दुकान पर ही अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी. रोहित की हत्या से आक्रोशित स्वर्ण व्यवसायियों ने जम कर बवाल मचाया था. इस दौरान बातचीत के लिए पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों से आत्मरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस मुहैया कराने की मांग की थी. एसएसपी के निर्देश के बाद सोनारपट्टी व सूतापट्टी के व्यवसायी लाइसेंस के लिए आर्म्स मजिस्ट्रेट के यहां आवेदन दिया था.
इन्होंने इस आर्म्स के लिए दिया आवेदन
1. संजय कुमार : लक्ष्मी कॉम्पलेक्स, केदारनाथ रोड, रिवाल्वर/पिस्टल व दोनाली बंदूक
2.यशवंत शर्मा : सरैयागंज,भारत जलपान, रिवाल्वर/पिस्टल
3.आनंद कन्हैया: रेलवे कॉलोनी,धर्मशाला, रिवाल्वर/पिस्टल
4.नवल किशोर प्रसाद: साहु पोखर, केदारनाथ रोड, रिवाल्वर/पिस्टल
5.शंभु कुमार : साहु पोखर, केदारनाथ रोड रिवाल्वर/पिस्टल