आभूषण दुकान से तीन लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के छाता बाजार के गोपाल जी गली स्थित स्वर्ण आभूषण दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. ताला तोड़ घर में घुस चोरों ने तिजोरी में रखे सोने व चांदी के करीब तीन लाख के जेवर को गायब कर दिया. पड़ोसी दुकानदार की सूचना पर वहां पहुंचे आभूषण व्यवसायी प्रेम कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 5:32 AM
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के छाता बाजार के गोपाल जी गली स्थित स्वर्ण आभूषण दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. ताला तोड़ घर में घुस चोरों ने तिजोरी में रखे सोने व चांदी के करीब तीन लाख के जेवर को गायब कर दिया. पड़ोसी दुकानदार की सूचना पर वहां पहुंचे आभूषण व्यवसायी प्रेम कुमार दुकान से गायब सामान का जायजा लिया. उन्होंने मामले की शिकायत नगर थाने में की है.
बताया गया कि बालूघाट निवासी प्रेम कुमार छाता बाजार के गोपाल जी गली में स्वर्ण आभूषण की दुकान चलाते हैं. उनके यहां पुराने आभूषण की मरम्मत का काम भी होता है. शनिवार की रात चोर उनके दुकान के दरवाजे में लगे लोहे की रॉड व चार ताला काट अंदर घुस गये. इसके बाद दुकान में रखे अलमारी को तोड़ उसमें रखे करीब तीन लाख के जेवर की चोरी कर फरार हो गये. रविवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद वे आनन-फानन में गोपाल जी गली स्थित अपने दुकान पर पहुंचे.
अंदर अलमारी को टूटा देख आश्चर्यचकित रह गये. दीवार पर जगह-जगह पान मसाले के पीक भी फेंके हुए थे. लोगों का मानना है कि चोरों ने आराम से इस घटना को अंजाम दिया है. आभूषण दुकान में चोरी की जानकारी मिलने पर स्थानीय वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल भी वहां पहुंच गये. इस घटना की सूचना उन्होंने नगर पुलिस को दी. कुछ ही देर बाद पुलिस वहां पहुंच मामले के छानबीन की. पीड़ित दुकानदार ने इस घटना को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version